जानें ब्रहमचारिणी की महिमा

PICS : मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप ब्रहमचारिणी का

द्वितीयं ब्रहमचारिणी दधानां करपद्माभ्यामक्ष मालाकमण्डलू. देवी प्रसीदतु मयि ब्रहमचारिण्यनुत्तमा.. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप ब्रहमचारिणी का है. यहां ‘ब्रहम’शब्द का अर्थ तपस्या है. ब्रहमचारिणी अर्थात तप की चारिणी-तप का आचरण करने वाली. मां दुर्गा का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनंत फल प्रदान करने वाला है. इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है. सर्वत्र सिद्धि और विजय प्राप्त होती है. दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं की उपासना की जाती है.

 
 
Don't Miss