दूषित हवा दिल के लिए खतरनाक

दूषित हवा दिल के लिए खतरनाक

यह उच्च घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एचडीएल) के स्तर में कमी आने की वजह से होता है. एचडीएल को आमतौर पर अच्छे कोलेस्ट्रॉल के रूप में जाना जाता है. यातायात से जुड़े प्रदूषण की वजह से अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में कमी आती है. इस शोध से जुड़े निष्कर्षो का प्रकाशन पत्रिका 'आर्टिरियोस्के लोरोसिस, थ्रोमबोसिस और वास्कुलर बॉयोलाजी' में किया गया है.

 
 
Don't Miss