डलहौजी जन्नत सा नजारा

 डलहौजी जन्नत सा नजारा

आजकल मौसम सुहावना हो गया है. गर्मियों ने दस्तक दे दी है तो क्यों न इस मौसम का मजा लिया जाए और कहीं घूमने निकला जाए. इसके लिए डलहौजी एक बेहतर विकल्प हो सकता है. डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत पर्वतीय पर्यटन स्थल है, जो हिमालय की धौलाधार पर्वतीय श्रृंखला के पश्चिमी कोने पर स्थित है. इसे ब्रिटिश काल में लॉर्ड डलहौजी ने बसाया गया था. लॉर्ड डलहौजी के नाम पर ही इस स्थान का नामकरण हुआ. यह स्थान गर्मियों में उनकी सैरगाह थी. पूरा डलहौजी क्षेत्र समुद्रतल से 6,000 से लेकर 9,000 फुट की ऊंचाई लिए हुए है. डलहौजी को पांच हल्की-हल्की पहाड़ियों का संगम स्थल भी कहा जाता है.

 
 
Don't Miss