करें मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन, मिलेंगे ये लाभ

करें मां दुर्गा के नौ रूपों का पूजन, मिलेंगे ये लाभ

चैत्र नवरात्र का प्रारंभ हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है. इसे वासंतिक नवरात्र भी कहा जाता है. नवरात्र में दुर्गा के नौ रूपों के पूजन नवग्रहों की शांति का सर्वश्रेष्ठ उपाय है. इन दिनों प्रत्येक ग्रह का विशिष्ट पूजन उस ग्रह की कुंडली में खराब दशा, अंतर्दशा अथवा वर्षभर की कुंडली में नष्ट दशाओं का सफलतम उपचार है. ज्योतिषाचार्य और संस्कृत प्रवक्ता आचार्य डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिवस को शैलपुत्री के पूजन का विधान है. वह हिमराज की पुत्री होकर आदि देव शंकर की पत्नी हुई. ग्रहों में सर्वश्रेष्ठ सूर्य हैं और उन्हें आदि देव की संज्ञा प्राप्त है. अतएव मस्तिष्क, तंत्रिकातंत्र, राजपीड़ा से ग्रसित लोग इस दिन वैदिक रीति से सूर्य ग्रह की शांति करें.

 
 
Don't Miss