करियर है कमाल, कैटरिंग है बेमिसाल

करियर है कमाल, कैटरिंग है बेमिसाल

एक अनुमान के मुताबिक भारतीय होटल इंडस्ट्री 15 प्रतिशत सालाना की दर से वृद्धि कर रहा है. इस क्षेत्र में विदेशी कंपनियां भी भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही हैं. रेस्तरां या फास्ट फूड ज्वाइंट के बढ़ते विस्तार के बाद तो केटरिंग एक बिजनेस का रूप अख्तियार कर चुका है. जाहिर है जहां इतने सारे होटल, रेस्तरां होंगे वहां केटरिंग के काम की भी डिमांड होगी. केटरिंग एक सेवा देने वाली इंडस्ट्री है, जिसमें ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार सुविधाएं दी जाती हैं. इस काम के लिए पूरी तरह से कार्यकुशल और प्रभावशाली व्यक्तित्व का होना जरूरी है. भूमंडलीकरण के दौर में आज इस फील्ड में काफी अवसर पैदा हुए हैं तो आइए आपको अवगत करवाते हैं कि कैसे आप इस क्षेत्र में अपना कॅरियर संवार सकते हैं.

 
 
Don't Miss