चमचमाता ताजमहल हो रहा है बदरंग

कार्बन कणों और धूलकणों से चमचमाता ताजमहल हो रहा है बदरंग

भारतीय और अमेरिकी अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि हवा में तैरते कार्बन कणों और धूलकणों के चलते ताजमहल बदरंग होता जा रहा है और उसका चमचमाता सफेद रंग भूरा होता जा रहा है. जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के स्कूल ऑफ अर्थ एंड एटमोसफेरिक साइंसेज के प्रोफेसर माइकल बर्गिन ने कहा, ‘‘हमारी टीम यह दर्शाने में सफल रही है कि ताजमहल को बदरंग कर रहे प्रदूषक बायोमास, अपशिष्ट, जीवाश्म ईंधन के जलने से निकलने वाले कार्बन कण और धूलकण हैं’’. जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी के अलावा कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण और विसकोंसिन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन में साथ दिया.

 
 
Don't Miss