कितना रूलाएगा ये प्याज़

 ये प्याज़ कितना रूलाएगा और दाम बढ़ने की आशंका!

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्याज की कीमतों पर अंकुश नहीं लग पाया है, देश के कई हिस्सों में गुरुवार को प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि अगले एक महीने तक राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. अगले एक महीने में प्याज के भाव और बढ़ सकते हैं. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि नई फसल आने के बाद ही प्याज की कीमतों में तेजी थम सकती हैं. अक्टूबर से मार्केट में प्याज की नई फसल आने लगती है. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (महाराष्‍ट्र) में प्याज की कीमतें दो साल के टॉप पर पहुंच गई हैं. गुरुवार को लासलगांव में प्याज करीब 50 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया. दिल्ली के थोक बाजार में कीमत 55-60 रुपए प्रति किलो के भाव बिका. वहीं दिल्ली में रिटेल प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.

 
 
Don't Miss