ब्लाउज देता है पूरा गेटअप

 ब्लाउज देता है पूरा गेटअप

कहते हैं कि साड़ी का पूरा गेटअप आपके ब्लाउज के लुक से ही आता है, लेकिन अक्सर महिलाएं दूसरों की देखा-देखी या खुद को मॉडर्न दिखाने के लिए काफी बड़ा गला सिलवा लेती हैं, जो उन पर नहीं जंचता. साथ ही ब्लाउज कंधे से बार-बार सरकता है. इसके कारण आपकी साड़ी का पूरा लुक खराब हो जाता है. आप हमेशा वहीं पहनें जो आप पर फबता हो. जहां कुछ साड़ियों पर कॉलर नेक ब्लाउज अच्छे लगते हैं तो कुछ पर डीप नेक. इसके अतिरिक्त आपका ब्लाउज बिल्कुल भी ढीला नहीं होना चाहिए. कम से कम बाजुओं पर तो बिल्कुल भी नहीं. फिटिंग का ब्लाउज आपकी और साड़ी की खूबसूरती को अच्छी तरह उभारता है. लेकिन ध्यान रखें कि ब्लाउज इतना फिटिंग का भी न हो कि बॉडी फैट अलग से उभरा नजर आए. जहां तक बात मैचिंग की है तो आप अपनी इच्छानुसार मैचिंग या कन्ट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं.

 
 
Don't Miss