कई कारणों से अनूठा है ये शिवलिंग

भूतेश्वरनाथ : कई कारणों से अनूठा और अद्भुत है ये शिवलिंग

हमारी भारतभूमि की धर्मप्राण जनता की सबसे बड़ी शक्ति है यहां के लोगों की ईश्वर के प्रति आस्था. ईश्वर के प्रति अटूट प्रेम के कारण ही यहां के लोग पत्थर को भी भगवान के रूप में पूजते हैं. और जब बात भोले भंडारी की हो तो कहना ही क्या. साकार और निराकार दोनों रूपों में पूजे जाने वाले महादेव शिव का ऐसा ही एक अनूठा रूप छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देखने को मिलता है. यहां भोलेनाथ अत्यंत विशाल लिंगरूप में पूजे जाते हैं. भूतेश्वरनाथ के रूप में विख्यात यह शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है गरियाबंद जिले में रायपुर शहर से तीन किलोमीटर दूर घने जंगलों के बीच मरौदा गांव में स्थापित इस शिवलिंग को 12 ज्योतिर्लिगों से इतर अर्धनारीश्वर शिवलिंग की मान्यता प्राप्त है. यह शिवलिंग जमीन से लगभग 18 फीट ऊंचा और 20 फीट गोलाकार है.

 
 
Don't Miss