एक्साइटमेंट किल कर देता है पॉर्न!

आपकी एक्साइटमेंट खत्म कर देती है पोर्न की लत!

अगर आपको इंटरनेट पर पॉर्न देखने की लत लगी हुई है तो सावधान हो जाइए क्योंकि इस तोड़ी देर की खुशी के लिए आप अपनी लव लाइफ की एक्साइटमेंट को खतरे में डाल रहे है. जी हां, हाल ही में आए एक सर्वे में ये खुलासा हुआ है. दरअसल, पॉर्न देखने वाले लोग उस समय को तो एंजॉय कर लेते है लेकिन उनके अंदर की रियल एक्साइटमेंट हमेशा के लिए खत्म हो जाती है. अक्सर पॉर्न देखने वाले ये सोचते है कि वो इससे अपनी लव लाइफ को बेहतर बना रहे है लेकिन वो गलत है. पॉर्न की लत आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मुसीबत में ढाल सकती है. इस रिसर्च में यह बातें सामने आई कि लगातार पोर्न देखने से आम सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए भी एक्साइटमेंट खत्म होने का खतरा बना रहता है क्योंकि 'डोपामाइन' नाम का एक न्यूरोट्रांसमीटर हमारे दिमाग में सेक्सुअल प्लेजर के लिए एक्साइटमेंट को बनाए रखता है पर जब हम लगातार पोर्न कंटेट देखते हैं तो दिमाग इसका आदि हो जाता है, और फिर धीरे-धीरे एक्साइटमेंट खत्म होने लगता है.

 
 
Don't Miss