आत्मकथा लिख रहे हैं रस्किन बॉन्ड

PICS: रस्किन बॉन्ड के 82वां जन्मदिन पर नई पुस्तके होंगी प्रकाशित, लिख रहे हैं आत्मकथा

रस्किन बॉन्ड एक उत्सुक बच्चे से लेकर लोकप्रिय बाल कहानियों के लेखक बनने तक की अपनी असाधारण यात्रा को शब्दों में पिरोने की तैयारी कर रहे हैं. बॉन्ड इन दिनों आत्मकथा को आकार देने में व्यस्त हैं. उन्होंने अभी आत्मकथा का शीषर्क तय नहीं किया है. इस पुस्तक में लेखक के निजी जीवन से जुड़े किस्सों के अलावा मसूरी में उनके गोद लिए परिवार से उनके संबंध में बारे में कई बातें शामिल होंगी. बॉन्ड ने मंगलवार को अपने 82वें जन्मदिवस से पहले एक साक्षात्कार में कहा, ‘इसमें मेरे निजी जीवन का ब्योरा होगा जिसमें गोद लिया गया मेरा परिवार शामिल है जो मेरे आस पास पला बढ़ा है। मैं पिछले 50 वर्षों से पर्वतीय इलाके में रह रहा हूं और इसने मुझे धार्मिक नहीं बल्कि विचारशील बनाया है.’ बॉन्ड ने नए पाठकों को स्वयं को व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करने और किस्सागोइ के उनके कौशल को सुधारने के लिए लैंडमार्क के साथ मिलकर ‘चाइल्ड रीडिंग टू चाइल्ड’ पहल शुरू की है. बच्चों के साथ साथ वयस्कों के चहेते कहानीकार रस्किन बॉन्ड गुरूवार को अपना 82वां जन्मदिन अपनी दो नई पुस्तकों के प्रकाशन के साथ मनाएंगे जिनमें प्रकृति के प्रति उनके अथाह प्रेम को दर्शाया गया है. रूपा पब्लिकेशंस 19 मई को रस्किन बॉन्ड के जन्मदिन पर उनकी पुस्तकों ‘माई फेवरेट नेचर स्टोरीज’ और ‘द र्वल्ड आउटसाइड माई विंडो’ को प्रकाशित करेगी. वह अपने जन्मदिन पर पुस्तकों की स्थानीय दुकान पर भी जाएंगे जहां उनके युवा प्रशंसक उनके हस्ताक्षर वाली पुस्तकें लेने आते हैं. वह इस दुकान में नियमित रूप से जाते हैं.

 
 
Don't Miss