मंगलमय है मंगल मिशन

 सब कुछ मंगल ही मंगल मंगल मिशन

मंगलयान के प्रक्षेपण मिशन के बाद भारतीय वैज्ञानिकों का डंका दुनियाभर में बजने लगा है. शास्त्र और ज्योतिष में भी मंगल को बहुत ही उपयोगी ग्रह माना गया है. इस बार तो खास यह रहा कि जब मंगल मिशन में सबकुछ मंगल ही मंगल रहा. इस मंगल यात्रा में मंगल की बहुलता रही है, जैसे यात्रा मंगल ग्रह की शुरुआत मंगलवार से, कुंडली का स्वामी मंगल और मंगल की कक्षा में पहुंचने का समय भी मंगलवार के करीब रहा है. इस मंगल यात्रा का विश्लेषण ज्योतिषीय आधार पर वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य ऋषि द्विवेदी ने की.

 
 
Don't Miss