कृत्रिम गर्भधारण से पैदा होंगे ये गैंडे

Pics : सफेद मादा गैंडाओं का होगा कृत्रिम गर्भधारण

संसार के सबसे बड़े उत्तरी सफेद गैंडों की उप-प्रजाति की संरक्षा करने के लिए इस जीव की मादाओं का कृत्रिम गर्भधारण करवाने के प्रयत्न करने का फैसला वैज्ञानिकों ने किया है. रूस में विश्व वन्यजीव प्रतिष्ठान के समन्वयक व्लादीमिर क्रेवर ने यह बताया है. वैसे उनके मत में इन गैंडों की आबादी को बनाए रखने की संभावना बहुत कम है. कुछ समय पहले अमेरिकी नगर सेंट-डिएगो के चिड़ियाघर के प्रबंधकों ने यह बताया था कि उत्तरी उप-प्रजाति के सफेद गैंडे के अंतिम नर की मृत्यु हो गई है. अब संसार में इस उप-प्रजाति की केवल पांच मादाएं बची हैं.

 
 
Don't Miss