इन Apps और Websites की मदद से छुट्टियों की करें प्लानिंग

PICS : छुट्टियों को मजेदार बनाने के लिए बेस्ट एप्स और वेबसाइट्स जानिए

हॉलीडे आई-क्यू हॉलीडे आई-क्यू ऐप एंड्रायड और आइओएस पर फ्री उपलब्ध है। यह एक भारतीय केन्द्रीय ऐप है, जहां आप 2,000 से भी ज्यादा शहरों, 60,000 लैंडमाकरे के बारे में और यात्रा से जुड़े रिव्यू पढ़ सकते हैं। आप इस सर्विस का बिना रजिस्टर हुए भी लाभ उठा सकते हैं. मगर यदि आप छुट्टियों के लिए अपना निजी अकाउंट बनाना चाहते हैं या फिर इसके लिस्टेड 50,000 होटल्स या होम स्टेस में कोई एक बुकिंग करना चाहते हैं, तो फिर आपको हॉलीडे आई-क्यू ऐप में अकाउंट बनाने की जरूरत पड़ेगी. इसमें दी गई शहरों की सूची द्वारा आप कटरा से कोच्चि तक और द्वारका से डिब्रूगढ़ तक भारत को खोज सकते हैं. ऐप में भारतीय त्योहार का कैलेंडर भी देखकर पता लगा सकते हैं कि आपकी छुट्टियों के समय कौन सा त्योहार चल रहा होगा.

 
 
Don't Miss