शनिदेव से लगता है डर!

 अद्भुत है शनि शिंगणापुर की महिमा...

शनिदेव की महिमा को कौन नहीं जानता. अगर खुश हो जाएं तो रंक को राजा बना दें और नाखुश हो जाएं तो राजा भी पल भर में रंक हो जाता है. शनिदेवता के कोप का मारा कब अर्स से फर्श पर पहुंच जाये कहा नहीं जा सकता. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित गांव शिंगणापुर में शनि महराज देव का सिद्ध ऐसा ही एक मंदिर है. इस शनि मंदिर की विशेषता यह है कि यहां स्थित शनिदेव की पाषाण प्रतिमा बगैर किसी छत्र या गुंबद के खुले आसमान के नीचे एक संगमरमर के चबूतरे पर विराजित है. इस मंदिर की ख्याति देश ही नहीं विदेशों में भी है. कई लोग तो इस स्थान को शनि देव का जन्म स्थान भी मानते हैं. यहां की खासियत यह है कि यहां के अधिकांश घरों में खिड़की, दरवाजे और तिजोरी नहीं है. दरवाजों की जगह यहां मात्र पर्दे लगाए जाते हैं. मंदिर के नजदीक या गांव में काई व्यक्ति चोरी करने का कोशिश करता है तो वह अंधा हो जाता है.

 
 
Don't Miss