विचित्र मूर्तियों का शहर जियान

 विचित्र मूर्तियों का शहर जियान

चीन का जियान नगर मिट्टी की विचित्र मूर्तियों के लिए मशहूर है. ये मूर्तियां वहां के एक टीले के अंदर से प्राप्त हुई, जिसकी ऊंचाई 140 फुट से भी अधिक थी. तब वहां के निवासियों को ज्ञात न था कि इस टीले के अंदर कौन सा रहस्य छिपा हुआ है. लेकिन मार्च, 1974 में इसका रहस्य खुला. वह भी तब, जब वहां के कुछ किसान कुआं खेद रहे थे. अचानक ही किसी का फावड़ा एक विचित्र आकृति से जा टकराया. उत्सुकता वश उन लोगों ने शाम तक खुदाई की. इस क्रम में मिट्टी का एक सिर प्राप्त हुआ, जिसके बाल ऊपर चढ़ा कर जूड़े की तरह बंधे हुए थे. साथ ही अनेक हाथ और टूटे हुए धड़ भी प्राप्त हुए हैं. इनके अलावा मिट्टी की कई वस्तुएं भी प्राप्त हुई, जिन्हें किसानों ने कोई खास महत्व नहीं दिया, सिर्फ खिलौने के समान ही समझा. कुछ बच्चे तो मिट्टी की उन मूर्तियों को घर ले जा रहे थे, ताकि खेल सकें और कुछ किसान उन मूर्तियों को सड़क के किनारे बेच रहे थे ताकि कुछ आय हो सके. अब तक खुदाई के क्रम में किसानों के हाथ एक आदमकद फौज लग गई थी, जिसमें लगभग छह हजार मिट्टी के सशस्त्र सैनिक और उनके घोड़े थे जो जमीन के कुछ अंदर तक दबे हुए थे. एक साथ इतनी सारी मूर्तियां किसानों ने न कभी देखी थी और न ही सुनी थीं. परिणाम स्वरूप सभी आश्चर्य में पड़ गए.

 
 
Don't Miss