चिड़ियाघर में पहली बार Dietitian नियुक्त

PICS : अलीपुर चिड़ियाघर में वन्य जीवों के लिए पहली बार नियुक्त किया गया आहार विशेषज्ञ

देश का सबसे पुराना प्राणी उद्यान अलीपुर चिड़ियाघर अपने वन्य जीवों के लिए पहली बार आहार विशेषज्ञ की सेवा मुहैया करा रहा है. इस चिड़ियाघर में 1400 जानवर, सरीसृप और पक्षी हैं. यह अभी तब वन्य जीवों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच के लिए पशु चिकित्सकों पर निर्भर था. अलीपुर चिड़ियाघर के निदेशक कनाईलाल घोष ने कहा, ‘यह एक अनूठी पहल है. हमने इस वर्ष जनवरी-फरवरी से एक आहार विशेषज्ञ नियुक्त किया है. वह इस समय वन्य जीवों के आहार पर नजर रख रहा है.’

 
 
Don't Miss