21 जून घोषित 'विश्व योग दिवस'

भारत के लिए बड़ा दिन, संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को घोषित किया

संयुक्त राष्ट्र ने न्यूयार्क में हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' घोषित किया है जो भारत के लिए एक बड़ी जीत है. भारत ने यह प्रस्ताव रखा था जिसे 175 देशों का समर्थन मिला. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विचार रखा था. मसविदा प्रस्ताव में कहा गया है कि योग स्वास्थ्य के लिए के लिए समग्र पहल प्रदान करता है. मोदी ने सितंबर में महासभा के सत्र में ऐसी ही बात कही थी. इक्कीस जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के अलावा प्रस्ताव में कहा गया है कि योग के फायदे की जानकारियां फैलाना दुनियाभर में लोगों के स्वास्थ्य के हित में होगा. प्रस्ताव में सभी सदस्य देशों, पर्यवेक्षक देशों, संरा से जुड़े संगठनों, अन्य अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय निकायों से योग के फायदे के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाने की अपील की गई थी जिसे गुरुवार को ओपचारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र ने घोषित कर दिया है.

 
 
Don't Miss