पौंग में खूबसूरत पक्षियों का जमावड़ा

Pics : पौंग में खूबसूरत पक्षियों का जमावड़ा

मध्य एशिया के 80,000 से अधिक खूबसूरत पक्षी हिमालय की चोटियों में स्थित हिमाचल प्रदेश के मानवनिर्मित पोंग आद्र्रभूमि में प्रवास कर रहे हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों ने पहली बार इतने अधिक पक्षियों को सर्दियों में यहां प्रवास करते देखा है. इस साल पक्षियों की 421 प्रजातियां यहां पहुंची हैं. सहायक वन संरक्षक डी.एस. डडवाल ने बताया कि इन प्रवासी पक्षियों में सबसे ज्यादा संख्या मध्य एशिया, तिब्बत और जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख के धारीदार सिर वाले कलहंसों की है. डडवाल ने बताया कि शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर कांगड़ा घाटी स्थित पौंग में लगभग 41,000 धारीदार सिर वाले कलहंस प्रवास पर हैं.

 
 
Don't Miss