- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 8 से 14 जनवरी 2017 का राशिफल

मीन-कुछ नई चिंताएं मन प्रभावी होंगी. भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रति आकांक्षी मन उसकी प्राप्ति हेतु लोलुप होगा. उच्च मनोबल द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय- व्यय में संतुलन बिठाने में सफल होंगे एवं हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे. पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. आर्थिक रुप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विद्यार्थियों की सफलताएं उत्साह में वृद्धि करेंगी. आकस्मिक किसी सुखद घटना से वातावरण उत्साहित होगा. जीवनसाथी से संबंधित किसी समस्या के हल से दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.
Don't Miss