खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

PICS: खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

सफलता के साथ आत्म संतुष्टी जरूरी है : जीवन में सफलता जरूरी है, लेकिन उससे अधिक जरूरी आत्म संतुष्टी है. अगर हम खुद से संतुष्ट नहीं है, तब सभी सफलताओं के बाद भी असफल ही हैं. खुशियां होने के बाद भी नाखुश हैं. सफल होने की रेस में भागने के बजाए, खुद की संतुष्टी के लिए काम कीजिए. अगर हम अपने जीवन में संतुष्ट है, जीवन के लिए सबसे बड़ी सफलता व खुशी यही है. कॅरियर में सफलता ही सब कुछ नहीं है, आत्म संतुष्टी ही सब कुछ है. आनंद व खुशियों के लिए इस और ध्यान दीजिए. -डॉ. अशोक कुमार

 
 
Don't Miss