खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

PICS: खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

सही तरीके से काम करें, उसे बताएं भी : अंग्रेजी में एक ओर कहावत है परफोरम एंड परसिव राइटली. जीवन के कार्यक्षेत्र में अपना 100 प्रतिशत दें. कड़ी मेहनत करें, लेकिन आपकी मेहनत दूसरों को दिखे, ऐसा दिखाएं भी जरूरी है. मेहनत करते रहें, उसे बता नहीं पाते. उसका कोई फायदा नहीं है. काम करने का भी फायदा तभी है जब हम उसे ठीक तरीके से बता सकें व दूसरे उसे समझ सकें. कॅरियर में कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत करना और उसे सही तरह से दूसरों के सामने रखना भी जरूरी है.

 
 
Don't Miss