खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

PICS: खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

जीवन न कल में है, न परसों में है, जीवन आज में है. आज का आनंद उठाएं, आज में जिएं, आज में रहेंगे तो जीवन अदभूत व खुशियों से भरा होगा. खुशियों को खुद में ढूंढिए. जब हम खुद से खुश है, हमारा मन ही सभी सुखों व दुखों का कारण हैं. खुद को जानिए, खुद को समझिए, खुद से बात कीजिए. सभी सवालों के जवाब हमारे पास हैं. खुशियों के लिए बाहर नहीं अंदर झांकिए. अंग्रेजी में एक कहावत है, माइंड इज यूअर फ्रेंड एक माइंड इज यूअर एनमी. मतलब हमारा दिमाग ही हमारा सबसे अच्छा दोस्त व वही सबसे बड़ा दुश्मन है. व्यक्तित्व विकास में हमारी सोच बहुत महत्व रखती है. जैसा हम सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं. वैसे ही लोग व दुनिया हमें नजर आती है. सोच से हम रचनात्मक व उसी सोच के कारण हमें नकारात्मक हो जाते हैं. कॅरियर में कामयाबी के लिए खुद को नियंत्रित करना जरूरी है. मन को नियंत्रित कर ही हम, ऐसा कर सकते हैं.

 
 
Don't Miss