शेक बनाने की 5 सरल विधियां

जानें स्वादिष्ट और सेहतमंद शेक बनाने की 5 सरल विधियां

खरबूजा मिल्क शेक सामग्री : पका मीठा खरबूजा, ठंडा दूध, शक्कर, चुटकी भर इलायची पावडर। विधि : खरबूजा छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. इन टुकड़ों को मिक्सर में डालकर उसका पल्प बनाइए. चार बड़े चम्मच खरबूजे का पल्प, पाव गिलास दूध और स्वादानुसार शक्कर मिलाकर मिक्सर में दो मिनट तक अच्छी तरह से घुमाइए, ताकि उस पर झाग आ जाए. अब तरावटी खरबूजा मिल्क शेक गिलासों में भरकर पेश करें. चाहें तो ऊपर से आइस क्यूब डाल सकते है

 
 
Don't Miss