ये 5 वास्तु टिप्स कराए घर में सुकून का अहसास

ये 5 Vastu Tips कराए घर में सुकून का अहसास

हर किसी की चाहत होती है कि ऑफिस की दिन भर की थकान के बाद जब वह घर जाये, तो उसे सुकून और प्यार का अहसास हो. अगर घर का वातावरण सकारात्मक नहीं होता है, तो चाहे घर कितना भी आलिशान क्यों न हो उसमें रहने वालों को ना तो सुकून का अहसास होता है ना ही आराम मिल पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि घर में जाते ही आपको अजीब सी बेचैनी का अहसास होने लगता है, बिना बात के गुस्सा आता है, पति-पत्नी में तकरार होती है, हर समय ऐसा लगता है कि तबीयत खराब है तो इसका अर्थ यह है कि आपके घर में वास्तु असंतुलन है. ऐसे में मानसिक शांति और सुकून के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके घर का वातावरण पॉजिटिव हो. घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए और परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और सद्भाव के लिए अपने घर की सजावट में वास्तु और फेंग्शुई के सिद्धांतों का ध्यान रखते हुए उन वस्तुओं का प्रयोग करें, जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाली हों. इन पांच बातों का ध्यान रखकर आप घर के वातावरण को सकारात्मक बना सकते हैं....

 
 
Don't Miss