- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

धनु-पूरे सप्ताह मन अच्छे विचारों से प्रभावित होगा. धनाभाव के कारण संबंधियों का वास्तविक चेहरा नजर आएगा. निराशावादी विचार योजना की सार्थकता में बाधक बनेंगे. राजनीतिज्ञों की तीव्र सक्रियता उनके प्रयासो को सार्थक करेगी. बचकाना स्वभाव कार्यक्षेत्र में छवि को कुप्रभावित कर सकता है.कोई रोजगार संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है. रविवार एवं सोमवार को मधुरवाणी से संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. आय-व्यय में संतुलन बनाकर हर दायित्वों को पूर्ण करने में सफल होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता समुचित परिश्रम हेतु मन केंद्रित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव.
Don't Miss