जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

वृश्चिक-इस सप्ताह परिवार में कुछ तनावपूर्ण स्थिति रहेगी. संबंधों में कुछ गललफहमियां पैदा होंगी. महत्वपूर्ण कार्यवश घर से दूर जाना पड़ सकता है. क्रियाशीलता बढ़ा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. अच्छी भावनाएं मकसद को सफल करेंगी. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिंतित होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी. राजनीतिज्ञों को ग्रहों की अनुकूलता सहायक होगी. रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. काफी दिनों से अवरोधित महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. उत्साह में वृद्धि होगी. आय के साधन सुलभ होंगे. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवराध से मन चिंतित होगा.

 
 
Don't Miss