जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

कन्या-मित्र के भेष मे गुप्त शत्रुओं सावधान रहें. संघषर्पूर्ण जीवन में पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी स्थितियो के साथ तालमेल बिठाने वाला ही सफल होता है. अत: अच्छी आशाओं के साथ योजनाओं को फलीभूत करें. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. घर-परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विद्यार्थियों की सफलताएं उत्साह में वृद्धि करेंगी. आकस्मिक किसी सुखद घटना से पारिवारिक वातावरण उत्साहित होगा.

 
 
Don't Miss