जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

जानिए 2 से 8 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

कर्क-पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. किसी नये विषय अथवा ज्ञानार्जन के प्रति मन आकषिर्त होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. रविवार एवं सोमवार को तमाम जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु धन संचय के लिए मन प्रयत्नशील होगा. व्यावसायिक संबंधों से लाभ के आसार दिखेंगे. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को विपरीतलिंगी संबंधों में निकटतावश अपयश के शिकार हो सकते हैं. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद संभव. अत्याधिक भावुकता संबंधों में भावनात्मक शोषण का कारण बन सकता है.

 
 
Don't Miss