जानिए 15 से 21 जनवरी 2017 तक का राशिफल

साप्ताहिक राशिफल : जानिए इस सप्ताह का राशिफल

धनु-कुछ नई आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होगी. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी. मन को किसी रचनात्मक व अच्छे कार्य में लगाएं. संतान सम्बन्धी दायित्वों के प्रति मन चिन्तित होगा. रविवार व मंगलवार को संवेदनशीलता व क्रोध पर नियन्तण्रकरें, अन्यथा सम्बन्धों में कटुता की आशंका है. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है. आर्थिक क्षेत्र में नयी योजनाओं के क्रियान्वित होने से प्रगति के आसार बनेंगे.

 
 
Don't Miss