- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 15 से 21 जनवरी 2017 तक का राशिफल

मकर-दूसरों की आलोचना या इधर की बात उधर करने जैसी किसी भूल से आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. अनवरत परिश्रम द्वारा कुछ नई सफलताएं प्राप्त कर सकेंगे. रविवार व मंगलवार को पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव. कोई महत्वपूर्ण पारिवारिक दायित्व के पूर्ति होने के आसार बनेंगे. बृहस्पतिवार व शनिवार का नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. आवेश में कोई निर्णय न लें. प्रणय संबंधों में केन्द्रित मन भावनात्मक रूप से अभावग्रस्त हो सकता है.
Don't Miss