कैसा रहेगा 13 मार्च, दिन सोमवार का राशिफल

कैसा रहेगा 13 मार्च, दिन सोमवार का राशिफल

सोमवार, 13 मार्च, 2017- चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा (01) रात्रि 20:52 बजे तक, तदन्तर द्वितीया तिथि प्रारम्भ. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र सायं 18:42 बजे तक, तदन्तर हस्त नक्षत्र प्रारम्भ. गण्ड योग अर्धरात्रयोत्तर 02:15 बजे तक, तदन्तर वृद्धि योग प्रारम्भ. चन्द्रमा पूरा दिन-रात कन्या राशि में ही संचरण करेगा. चैत्र कृष्ण पक्ष प्रारम्भ, यायीजय योग समाप्त रात्रि 20:52 बजे तक, होली, घुरड्डी, वसन्तोत्सव, रतिकाम महोत्सव, सायं चतु: षष्ठी यात्रा, काशी में चौसट्टी देवी का दर्शन-पूजन, होलिक विभूति धारण, आम्र कुसुम प्राशन, करिदिन, धूलिवन्दन, पचस्पर्श, मृत्तिका स्नान, यायीजय योग समाप्त रात्रि 20:52 बजे तक.

 
 
Don't Miss