प्रख्यात मेंडोलिन वादक श्रीनिवास का निधन

 कर्नाटक संगीत को पहचान दिलाने वाले प्रख्यात मेंडोलिन वादक श्रीनिवास का निधन

मेंडोलिन के वादन के साथ कर्नाटक संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले जानेमाने संगीतज्ञ उप्पलपु श्रीनिवास का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 45 वर्ष के थे और लीवर से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित थे. 'मेंडोलिन श्रीनिवास' के नाम से लोकप्रिय संगीतज्ञ ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उनका उपचार चल रहा था. श्रीनिवास ने नौ साल की उम्र में पहली सार्वजनिक प्रस्तुति दी थी और कर्नाटक संगीत जगत में उनकी ख्याति बढ़ती चई गई. सबसे पहले उनके पिता ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और पहला मेंडोलिन उपहार में दिया. बाद में वह श्रीनिवास को प्रशिक्षण दिलाने के लिए गुरू रद्रराजू सुब्बाराजू के पास ले गये. सुब्बाराजू इस वाद्ययंत्र को बजाना नहीं जानते थे लेकिन जब श्रीनिवास मेंडोलिन से धुन निकालते थे तो सुब्बाराजू गाते थे. मेंडोलिन भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रचलित वाद्ययंत्र नहीं था.

 
 
Don't Miss