तीन लोग जीवित बाहर निकाले गए

नेपाल भूकंप: तीन लोग जीवित बाहर निकाले गए, मृतकों की संख्या बढ़कर 7,200 हुई

नेपाल में भारी तबाही लेकर आए भूकंप के आठ दिन बाद दो पुरुषों और एक महिला को उनके घरों के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया. भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,200 हो गई है जिसमें 38 भारतीय शामिल हैं. मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है. इस बीच, रविवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में घबराहट नजर आई. रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के एक झटके ने उन लोगों में फिर से खौफ पैदा कर दिया जो खराब मौसम के कारण खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं और जिन्हें भोजन-पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बीते 25 अप्रैल को आए भूकंप में अब तक कम से कम 7,250 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि घायलों की संख्या 14,267 हो गई है. पिछले हफ्ते आए भूकंप को बीते 80 सालों में आया सबसे भयानक भूकंप बताया जा रहा है. बहरहाल, वित्त मंत्री राम शरण महत ने कहा कि मरने वालों की संख्या ‘‘कहीं ज्यादा हो सकती है.’’

 
 
Don't Miss