26/11: सात साल बाद

26/11 मुंबई हमले की सातवीं बरसी: आज भी दहला देती हैं वो खौफनाक यादें

सात साल पहले आज ही के दिन मुंबई दहल गई थी. 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे थे और अंधाधुंध गोलीबारी कर 166 लोगों को मार डाला था. हमलों में अनेक लोग घायल हुए थे और करोड़ों रूपये की संपत्ति नष्ट हुई थी. मरने वालों में 18 सुरक्षाकर्मी भी थे. एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालसकर भी मरने वालों में शामिल थे. हमला 26 नवंबर को शुरू हुआ था और 29 नवंबर तक चला था. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताजमहल पैलेस एंड टॉवर, लीओपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरिमन हाउस यहूदी सामुदायिक केंद्र उन स्थानों में शामिल थे जिन पर आतंकवादियों ने हमला किया. अजमल कसाब नाम का आतंकवादी जीवित पकड़ लिया गया था जिसे चार साल बाद 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई. 26/11 के सात साल बाद देखिए उन जगहों की कुछ तस्वीरें जिन्हें आतंकवादियों ने निशाना बनाया था...

 
 
Don't Miss