जानिए 02 अगस्त का राशिफल

सोमवार, 02  अगस्त का राशिफल, जाने क्या करें क्या ना करें

श्रवण कृष्ण पक्ष तृतीया (03)प्रात: 06:43 बजे तक, तदन्तर चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होकर अर्धरात्रयोत्तर 03:40 बजे तक उदित रहेगा तत्पश्चात पंचमी तिथि प्रारम्भ. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र अर्धरात्रयोत्तर 00:38 बजे तक, तदन्तर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र प्रारम्भ. अतिगण्ड योग अर्धरात्रयोत्तर 00:02 बजे तक, तत्पश्चात सुकर्मा योग प्रारम्भ. चन्द्रमा कुम्भ राशि का पूर्ण भोगकर रात्रि 19:11 बजे मीन राशि में प्रवेश करेगा. पंचक, भद्रा प्रात: 06:43 बजे तक, चतुर्थी तिथि क्षय, संकष्टी श्री गणोश चतुर्थी ब्रत, चन्द्रोदय 20:57 बजे, श्रावण सोमवार ब्रत (प्रदोष की तरह विधि), सूर्य ओषा नक्षत्र में अपराहन् 14:47 बजे प्रवेश करेगा, चन्द्र-सूर्य, स्त्री-पुरुष, खरवाहन, नीरा नाड़ी, तदीश शुक्र उत्तम वष्रा हो, यायीजय योग अर्धरात्रयोत्तर 03:04 बजे से सूर्योदय तक.

 
 
Don't Miss