- पहला पन्ना
- 18+
- बिकनी में नजर आयीं एयरहोस्टेस,मच गया हड़कंप

जहां विमान कंपनियां सस्ते किराए की स्कीम लांच कर अपना प्रचार प्रसार कर रही हैं वहीं वियतजेट ने नया तरीका खोज निकाला है. वियतनाम की वियतजेट ने अपनी 10 एयरहॉस्टेस को लाल और पीले ‘एयरलाइन का रंग’ की बिकनी पहनाकर नए प्रमोशनल एड कैम्पेन के लिए फोटो शूट किया. यह फोटोज फेसबुक पर लीक हो गई जिसके बाद इस कैंपेन को फिलहाल रोक दिया गया है. लेकिन एयरलाइन ने कहा है कि वह इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल कैम्पेन में इस्तेमाल करने का मन बना रही है.
Don't Miss
PIC OF THE DAY