सावधान! फोन से न खींचें न्‍यूड फोटो

 स्मार्ट फोन से न्‍यूड फोटो खींचने वाले हो जाएं सावधान!

अगर आप महज मस्ती के लिए या किसी अन्य कारण से अपने स्मार्ट फोन से न्‍यूड फोटो खींचते हैं तो आपको सावधान होने की जरुरत है. ये खबर आपको चौंका देगी. जी हां, आप थोड़ी देर की मस्ती के लिए अगर अपने पर्सनल एंड्रॉयड फोन से अगर न्यूड फोटो खींचते हैं तो वो आपके लिए एक खतरा बन सकती है क्योंकि ऐसे फोन से न्यूड फोटो डिलीट कर देने के बाद भी डिलीट नहीं होती. एंड्रॉयड ओएस में सुरक्षा की स्टडी करने वाले विशेषज्ञों ने यह चेतावनी दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि फैक्ट्री रीसेट करने वाला फंक्शन डेटा को पूरी तरह डिलीट नहीं करता. इतना ही नहीं, विशेषज्ञों ने ऐसा करके दिखाया है जिसके तहत पुराने यानि सेकंड हैंड फोन से डिलीट कर दिए गए हजारों न्यूड फोटो वापस लिए गए.

 
 
Don't Miss