पत्नी की बढ़ती SEX डिमांड पर पति ने लिया तलाक

पत्नी की बढ़ती SEX डिमांड के आधार पर अदालत ने दिलाया पति को तलाक

मुंबई अदालत ने एक व्यक्ति को उसकी पत्नी से तलाक की अनुमति इस आधार पर दे दी कि उसकी पत्नी बेहद गुस्सैल और तानाशाह किस्म की है और सेक्स के लिए कभी तृप्त न हो सकने वाली इच्छा दिखाती है. पारिवारिक अदालत में प्रधान न्यायाधीश लक्ष्मीराव ने आदेश सुनाते हुए कहा, ‘‘वादी (पत्नी) के अदालत के समक्ष पेश न होने पर, याचिकाकर्ता (पति) की गवाही को चुनौती नहीं दी गई. इसलिए इस अदालत के पास उसकी गवाही को स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और वह अपने अनुरोध के मुताबिक तलाक का अधिकारी है’’. पति ने जनवरी में पारिवारिक अदालत से संपर्क करते हुए कहा था कि उसकी पत्नी ‘‘अड़ जाने वाली, गुस्सैल, जिद्दी और मनमानी करने वाली है’’ और वह बिना किसी वजह के झगड़े शुरू कर देती है. इस व्यक्ति ने अपनी याचिका में अदालत को बताया कि वह ‘‘यौन व्यवहार के लिए अत्यधिक और कभी तृप्त न हो सकने वाली इच्छा’’ जता रही थी और अप्रैल 2012 में उनके विवाह के बाद से महिला ने उसे परेशान किया है. उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला उसे दवाएं दिलाती थी और उसे शराब पीने के लिए भी विवश करती थी.

 
 
Don't Miss