- पहला पन्ना
- 18+
- रेप की पीड़ा झेल चुकी हूं

पॉप स्टार लेडी गागा ने खुलासा किया है कि किशोरावस्था में वह बलात्कार की पीड़ा से गुजर चुकी हैं. इस हादसे से उबरने के लिए उन्होंने भावनात्मक उपचार का सहारा लिया था. हॉवर्ड स्टर्न के साथ साक्षात्कार के दौरान गागा ने खुले दिल से अपनी भावनाओं को साझा किया. साक्षात्कार के दौरान गागा ‘28’ ने अपने अनुभवों को याद करते हुए बताया वह भी यौन उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं. उस वक्त उनकी उम्र कोई 19 वर्ष के आसपास रही होगी. इतने दिनों बाद आज वह इस हादसे को इसलिए बयां कर रही हैं क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि ‘इस वाकये के जरिए’ उन्हें जाना-समझा जाए.
Don't Miss
PIC OF THE DAY