कंडोम नहीं, नए कंट्रासेप्टिव से करें सेफ सेक्स!

 नहीं पसंद कंडोम तो नए कंट्रासेप्टिव से करें सेफ सेक्स

अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ सुरक्षित संबंध बनाना पसंद करते है लेकिन कंडोम का इस्तेमाल नहीं चाहते तो ये नया कंट्रासेप्टिव आपके काफी काम का हो सकता है. वैज्ञानिकों ने वैसेलजेल नामक कंट्रासेप्टिव तैयार किया है जो पुरुषों के लिए भव्ष्यि में कंडोम का विकल्प हो सकता है. ये कंडोम के बदले एक प्रभावी विकल्प के तौर पर है. पर्सेमस फाउंडेशन ने अपने इस उत्पाद को कंडोम की अपेक्षा किफायती और अधिक सुरक्षित माना है. उन्होंने इसका सफल परीक्षण बंदरों पर किया है और जल्द ही पुरुषों पर करने की योजना है. शोधकर्ताओं का दावा है कि वैसेलजेल के इस्तेमाल से न सिर्फ पुरुषों को आसानी होगी बल्कि महिलाओं की सेहत के लिए भी यह कंडोम से कहीं अधिक सुरक्षित है. कंपनी का दावा है कि 2017 तक, वे इसे बाजार में उतार देंगे.

 
 
Don't Miss