PICS: शॉर्टकट ने ली थी 17 मासूमों की जान

PICS: तेलंगाना में ड्राइवर मानवयुक्त क्रॉसिंग के बावजूद गया मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से, जिसकी वजह से गयी 17 स्कूली बच्चों की जान

रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त हादसे का शिकार हुई स्कूल बस के ड्राइवर ने यदि वहां पर शॉर्टकट नहीं लिया होता तो 17 बच्चों सहित 19 लोगों की जान नहीं गयी होती. एक स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई स्कूल बस रोजाना के ड्राइवर की जगह एक नया ड्राइवर चला रहा था. मासायिपेट गांव में दो मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग होने के बावजूद ड्राइवर ने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे लाइन पार करने का फैसला किया. सुबह करीब नौ बजे नांदेड़-सिकंदराबाद यात्री ट्रेन और बस के बीच पटरी पर हुई टक्कर में बस ड्राइवर और क्लीनर के साथ 17 बच्चे भी मारे गए. हादसा इतना भयानक था कि रुकने से पहले ट्रेन 36 बच्चों को लेकर जा रही बस को करीब 50 मीटर तक घसीटते लिये चली गयी. अधिकारी ने बताया कि मारे गए बच्चे 5 से 15 साल की उम्र के थे और उनमें से कुछ तो नर्सरी कक्षा के छात्र थे. मेडक जिले के प्रभारी कलक्टर ए शरत ने बताया ड्राइवर ने पटरी पार करने के लिए मानवरहित गेट को चुना क्योंकि मानवयुक्त गेट की दूरी थोड़ी लंबी थी. हादसे में 13 बच्चों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 4 अन्य बच्चों की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. बस के ड्राइवर और क्लीनर की भी मौत हो गई जबकि जख्मी हुए 22 बच्चों का इलाज चल रहा है. कई बच्चों की हालत गंम्भीर बताई जा रही है.

 
 
Don't Miss