कानपुर से बनारस तैरकर जाएगी श्रद्धा

Photos: कानपुर से बनारस तक तैरकर गंगा पार करेगी 11 साल की लड़की श्रद्धा

कानपुर से बनारस तक गंगा नदी को तैर कर पार करने का संकल्प लेने वाली 11 साल की श्रद्धा शुक्ला का सपना ओलंपिक में हिस्सा लेना है. इस नन्हीं तैराक ने स्वच्छ गंगा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लक्ष्य के साथ कानपुर से तैर कर बनारस पहुंचने की यात्रा की शुरूआत मैस्कर घाट से कर दी है और वह 10 दिन में करीब 550 किमी का सफर तैरकर तय करेंगी. श्रद्धा के पिता और कोच पेशेवर गोताखोर ललित शुक्ला ने बताया कि दो साल की उम्र से श्रद्धा तैरने की ट्रेनिंग ले रही है. श्रद्धा 2014 में जब नौ साल की थी तो उसने कानपुर से इलाहाबाद की दूरी तैर कर एक सप्ताह में पार की थी. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रविवार शाम उसने गंगा में तैरकर कानपुर से बनारस की यात्रा शुरू की.

 
 
Don't Miss