सहारा शहर में 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

Video: लखनऊ के सहारा शहर में ‘सामूहिक विवाह समारोह’ का भव्य आयोजन, 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

सहारा इण्डिया परिवार ने समाजोपयोगी कार्यक्रम के तहत सोमवार को ‘सामूहिक विवाह समारोह’ का भव्य आयोजन सहारा शहर, गोमती नगर में किया. इसमें समाज के निर्बल वर्ग की 101 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ. एक ही छत के नीचे हिन्दू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म से जुड़े लोगों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न कराकर सहारा इण्डिया परिवार ने सामाजिक सद्भाव व गंगा जमुनी तहजीब की ऐसी मिसाल पेश की, जिसका उदाहरण बिरले ही मिलता है. सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने आये मेहमान यहां की भव्यता देखकर आवाक रह गये. सभी ने कहा कि ‘सहाराश्री’ अपनी परेशानियों से लड़ते हुए जिस प्रकार गरीब लड़कियों की परेशानियों को दूर करते हैं वह बेमिसाल है. ईर उनको दुरुस्त रखे और ताकत दे कि वे और गरीब लड़कियों का सहारा बन सकें. गोमती नगर के सहारा शहर परिसर स्थित भव्य आडीटोरियम में यह समारोह इतनी भव्यता व धूमधाम से सम्पन्न हुआ की सभी इसके कायल हो गये. इस वर्ष 93 हिन्दू, छह मुस्लिम, एक सिख और एक ईसाई जोड़ा विवाह के पवित्र बंधन में बंधा. वर्ष 2004 से शुरू हुए इस सामूहिक विवाह समारोह का यह 12 वां आयोजन था. अब तक 1212 जोड़ों को सहारा इण्डिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा, वाइस चेयरमैन श्रीमती स्वप्ना रॉय के साथ वरिष्ठ कर्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं व गण्यमान्य अतिथियों का आशीर्वाद प्राप्त हो चुका है.

 
 
Don't Miss