भूकंप में 1,60,786 मकान नष्ट

Photos: नेपाल के विनाशकारी भूकंप में हुए 1,60,786 मकान नष्ट

नेपाल में भूकंप से 1,60,000 से ज्यादा मकान नष्ट हो गए हैं जो 1934 के भूकंप में नष्ट हुए मकानों की तुलना में दोगुना है. वर्ष 1934 का भूकंप देश का भीषणतम भूकंप था. संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसी ओसीएचए (ऑफिस फार कोर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनटेरियन एफेयर्स) द्वारा जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार गोरखा एवं सिंधुपालचौक जैसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में नुकसान और ही ज्यादा हुआ है तथा वहां 90 फीसदी मकान नष्ट हो गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार के अनुसार भूकंप से (एक मई तक) 1,60,786 मकान नष्ट हो गए जबकि 1,43,642 क्षतिग्रस्त हुए. सरकार का एक अनुमान है कि नष्ट हुए मकानों की संख्या बढ़कर 5,00,000 तक जा सकती है. पच्चीस अप्रैल को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिसने भयंकर तबाही मचायी थी. भूकंप के कारण 7000 से अधिक लोगों की जान चली गयी जबकि 14123 अन्य घायल हुए. इस भूकंप का केंद्र काठमांडो के उत्तर पश्चिम में 80 किलोमीटर की दूरी पर था.

 
 
Don't Miss