सोनिया की तबियत में सुधार

 सोनिया गांधी की तबियत में सुधार, मिली एम्स से छुट्टी

सोमवार रात लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा चल रही थी तभी करीब 8.15 बजे सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उनकी तबीयत के बारे में जैसे ही राहुल को पता चला वह उन्हें लेकर तुरंत सदन से बाहर आ गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शैलजा भी सोनिया गांधी के करीब आई. शैलजा ने पूछा क्या मैं आपके साथ चलूं ? सोनिया ने इशारे से हां कहा.चश्मदीद बताते हैं, जिस समय सोनिया गांधी संसद भवन की सीढ़ियां उतर रही थीं उस समय वह बुरी तरह कांप रही थीं और हल्का सा लड़खड़ा भी रही थीं.इसके बाद राहुल गांधी उन्हें अपनी गाड़ी में लेकर एम्स रवाना हो गए.रविवार से ही उन्हें वायरल बुखार था. इसके बावजूद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की खातिर सदन पहुंचीं. आराम न करना, पूरी नींद न लेना और तनाव बीमारी की वजह बन गया. सोनिया गांधी को एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर के सघन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था,जिस समय वह एम्स पहुंचीं, उस समय उन्हें सिर चकराने, सांस लेने में दिक्कत होने, सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत और शरीर का तापमान बढ़ा हुआ था.सोनिया के एम्स में भर्ती रहने के दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने बताया था कि उनकी तबीयत ठीक है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया था कि सोनिया ने खुद उनसे कहा है कि वह अब ठीक हैं.एम्स से देर रात में उन्हें डाक्टरों ने छुट्टी दे दी.

 
 
Don't Miss