पाक परमाणु हथियार से हमला!

पाक परमाणु हथियार से अमेरिका पर हमला कर सकता है आईएसआईएस

पाकिस्तान से परमाणु हथियार हासिल कर इस्लामिक स्टेट अमेरिका पर हमला कर सकता है. इस्लामिक स्टेट (आईएस) की पत्रिका में कहा गया है कि इस बात की असीम संभावना है कि तस्करी के माध्यम से पाकिस्तान से परमाणु हथियार हासिल कर रहा यह दुर्दांत आतंकवादी संगठन सालभर के अंदर अमेरिका पर हमला करेगा. आईएस की अंग्रेजी पत्रिका दाबिक में इस आशय का आलेख छपा है और जान पड़ता है कि इसमें बढ़चढ़कर बातें कही गयी है. ब्रिटिश पत्रकार जॉन कैंटली द्वारा लिखे गए इस आलेख में इस्लामिक स्टेट ने मध्य एशिया, अफ्रीका और एशिया के आतंकवादी इस्लामी संगठनों को एक वैश्विक मुहिम के लिए एकजुट होने का सुझाव दिया है. पिछले कुछ महीनों में पश्चिमी देशों के कई नागरिकों को मौत के घाट उतार देने वाले इस आतंकवादी संगठन ने कहा कि वह सालभर के अंदर अपना पहला परमाणु आयुध खरीदने के लिए अपने खजाने से अरबों डॉलर खर्च करेगा. उसने अपने इस दुष्प्रचार में फोटोपत्रकार कैंटली को नियमित रूप से इस्तेमाल किया है जो दो साल से भी अधिक समय से आईएसआईएस या आईएसआईएल के कब्जे में है. ‘परफेक्ट स्टोर्म’ शीषर्क वाले इस आलेख में कहा गया है, ‘‘इस्लामिक स्टेट के पास बैंक में अरबों डॉलर है अतएव वह पाकिस्तान में अपनी इकाई से आह्वान करता कि वह क्षेत्र में भ्रष्ट अधिकारियों से संपर्क रखने वाले हथियार दलालों के जरिए परमाणु उपकरण खरीदें.’’

 
 
Don't Miss