संरा की अनदेखी न करे ईरान

Last Updated 04 Feb 2009 12:36:01 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चेतावनी दी है कि परमाणु संवर्द्धन कार्यक्रम रोकने के संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव की अनदेखी करने पर ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हिलेरी ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने संकेत दिया है कि वह ईरान के साथ कड़ाई से तथा कूटनीतिक स्तर पर निपटेंगे लेकिन ईरान अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का अनुपालन नहीं करता और अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी की अनदेखी करता है तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री उस प्रस्ताव का हवाला दे रही थी जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र निगरानी एजेंसी आईएईए ने पारित किया था। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि ईरान को अपना परमाणु कार्यक्रम रोक देना चाहिए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment