HP का जेब में फिट आने वाला स्प्रोकेट प्रिंटर पेश

Last Updated 14 Sep 2017 09:09:13 PM IST

आजकल लोग मोबाइल फोटो खींचना ज्यादा पंसद करते हैं और ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर कंप्यूटर इत्यादि बनाने वाली कंपनी एचपी (हैवलेट पैकर्ड) ने जेब में समा जाने वाला एक प्रिंटर स्प्रोकेट पेश किया है


(फाइल फोटो)

कंप्यूटर इत्यादि बनाने वाली कंपनी एचपी (हैवलेट पैकर्ड) का जेब में फिट आने वाला स्प्रोकेट प्रिंटर भारत में अमेजन डॉट इन पर 8,999 रूपये में उपलब्ध होगा. यह अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में पहले से मौजूद है. इससे लोगों को अपने मोबाइल में रखी गई फोटों का प्रिंट लेने में आसानी होगी.
     
कंपनी के भारतीय परिचालन के वरिष्ठ निदेशक (प्रिंट कारोबार) राज कुमार ऋषि ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आजकल फोटो लेने के लिए स्मार्टफोन एक प्रमुख उपकरण बन गए है. लेकिन लोग इन फोटो के प्रिंट के लिए अब स्टूडियो नहीं जाते हैं और जन्मदिन या अन्य जुड़ी फोटो को भूल जाते हैं.


     
उन्होंने कहा कि प्रिंट की हुई कोई भी फोटो आपकी यादों को हर बार देखने पर ताजा कर देती है और इसी को ध्यान में रखते हुए जेब में आराम से फिट हो जाने वाले इस स्प्रोकेट प्रिंटर को पेश किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment