आइडिया भी काम कर रही है सस्ते मोबाइल फोन पर

Last Updated 29 Jul 2017 04:19:00 PM IST

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन की ताजा चुनौती के बाद अब दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने भी विनिर्माताओं के साथ सस्ते मोबाइल फोन को लेकर काम शुरू कर दिया है.


फाइल फोटो

कंपनी हैंडसेट की लागत कम करने पर काम कर रही है. आइडिया के प्रबंध निदेशक हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों को यह जानकारी दी है.

हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह प्रस्तावित हैंडसैट पर सब्सिडी नहीं देगी.

उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला समूह की इस दूरसंचार कंपनी आइडिया का वोडाफोन में विलय प्रस्तावित है.

कपानिया ने कहा कि कंपनी मोबाइल हैंडसैट की कीमत कम करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी हैंडसैट के लिए आदर्श कीमत 2500 रुपये होगी.

इससे पहले भी इस दूरसंचार कंपनी ने हैंडसेट विनिर्माताओं के साथ काम किया था. उस समय रिलायंस इंफोकॉम के सस्ते हैंडसेट की चुनौती बाजार में थी.

उन्होंने कहा, इस तथ्य को समझते हुये कि यह (जियो की घोषणा) होने जा रहा है, और इसका बड़े पैमाने पर विपणन होगा, हमारा मानना है कि हमें हैंडसेट उद्योग के साथ मिलकर काम करना चाहिये और इसी तरह का फोन बाजार में लाना चाहिये. 

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment